“दलसिंहसराय:मुर्गा व्यापारी से लूटपाट:हथियारबंद बदमाशों ने चालक से की मारपीट,73 हजार रुपए और मुर्गे लूट..
दलसिंहसराय: विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में लूट की वारदात सामने आई है। मड़वा ढाला के पास गुरुवार की रात करीब 11:30 बजे हथियारबंद बदमाशों ने मुर्गा लदे वाहन को लूट लिया।
पीड़ित चालक संजीत महतो ने बताया कि मैं आदर्श पोल्ट्री में काम करता हूं। मैं शेरपुर के संदीप पाठक के मुर्गा फार्म से मुर्गा लेकर मऊ बाजार में मुन्ना साह की दुकान पर 2 क्विंटल मुर्गा उतारने के बाद बाजिदपुर जा रहा था।
इसी दौरान बालकृष्णपुर मड़वा निवासी नितिन कुमार उर्फ घोघन राय और मऊ धनेशपुर के निखिल कुमार ने कट्टा दिखाकर वाहन रोकवा लिया। उनके साथ 10-12 और युवक थे। इन लोगों में पंकज कुमार, गोलू कुमार, अंकित कुमार और बिट्टू पासवान शामिल थे।
केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी
बदमाशों ने चालक के साथ मारपीट की और उसे अपने कब्जे में ले लिया। नितिन और निखिल ने वाहन की तलाशी लेकर 73 हजार रुपए छीन लिए। साथी बदमाशों ने 10-12 मुर्गे भी लूट लिए।
थाना अध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि पीड़ित चालक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है और प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
