Saturday, March 1, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:सड़क पर नाले की पानी से परेशान लोगों ने दिया धरना

दलसिंहसराय,नगर परिषद क्षेत्र के मंसूरचक रोड पर जल निकासी की समस्या और अतिक्रमण को लेकर लोगों में आक्रोश है.सड़क किनारे बने नाले का पानी नहीं निकलने से जल जमाव को लेकर शुक्रवार को समाज कल्याण समिति संयोजक रंजय राजू की अध्यक्षता में लोगो ने जलजमाव वाली जगह पर सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया

धरना से पूर्व समिति से जुड़े सदस्यों ने डीएम, एसडीओ, थानाध्यक्ष और नगर परिषद के ईओ को समस्या के निदान को लेकर आवेदन दिया था,लेकिन समस्या का निदान नहीं होने के बाद विवश हो कर लोगों धरना पर बैठ गए. संयोजक रंजय राजू ने बताया कि एक माह पहले मंसूरचक जाने वाली सड़क का सीमांकन कर महावीर मंदिर से कमरायन सोति तक नाला निर्माण की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर वाला आवेदन दिया गया था.

इससे शहरी क्षेत्र के लोगों और इस रास्ते से गुजरने वालों को जल जमाव से राहत मिलती. लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई पहल नहीं की.न ही इस पर कोई वार्ता हुई.प्रशासन के रवैये से लोग नाराज हैं.वही नप के अधिकारियो ने बताया की जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए नाले का निर्माण कार्य शुरू है.बहुत जल्द नाला निर्माण कार्य पूर्ण होते ही जल जमाव की समस्या दूर हो जाएगी.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!