“दलसिंहसराय:मनीष तरूण ने यूजीसी नेट क्वालिफाई किया, मिल रही बधाई
“दलसिंहसराय:अनुमंडल क्षेत्र के उजियारपुर प्रखंड के भगवानपुर देसुआ निवासी मनीष तरुण, जो देसुआ पब्लिक लाइब्रेरी के छात्र तथा एक सक्रिय सदस्य है,
ने दिसंबर 2024 के यूजीसी की नेट की परीक्षा में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की विषय में क्वालीफाई किया है।इनकी सफलता पर सभी ग्राम वासियों ने बधाई दी है।वर्तमान में ये राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय से डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक पॉलिसी ला एण्ड गवर्नेंस में पीएचडी शोधार्थी हैं।
