Friday, April 4, 2025
DalsinghsaraiEducationSamastipur

दलसिंहसराय:आर एल महतो बीएड कॉलेज में स्टार्टअप प्रोग्राम पर वर्कशॉप अयोजित

दलसिंहसराय,स्थानीय आर एल महतो इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन में भारत सरकार द्वारा संचालित उद्यमिता स्टार्टअप कार्यक्रम पर महाविद्यालय के निदेशक प्रशांत पंकज के संरक्षण में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं विद्या की देवी सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया.सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह वक्ता गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज,नरघोघी की असिस्टेंट प्रोफेसर धृति रॉय ने स्टार्टअप की उपयोगिता का बखान किया.उन्होंने बताया कि स्टार्टअप का प्रमुख उद्देश्य बुनियादी ढाँचों का लाभ उठाना, उद्यमियों की चुनौतियों से निपटना तथा उनके उद्यमों को बढ़ाने में सहायता करना है.

 

वहीं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि इस वर्कशाप का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्टार्टअप शुरू करने के लिए जागरूक करना है.उन्होंने कहा कि स्टार्टअप के द्वारा नए उत्पाद व योजनाओं को विकसित कर जीवकोपार्जन जाता है. डीएलएड विभागाध्यक्ष मो. इमामुद्दीन ने कहा कि स्टार्टअप प्रोग्राम वर्तमान समय की आवश्यकता है तथा इससे बेरोजगारी की समस्या पर निजात पाने में सफलता मिलेगी.

 

कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु छात्र छात्राओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार गिरी ने किया.मौके पर डॉ. सविता कुमारी, उमाशंकर चंदन, पवन कुमार, कुमारी दीपा,सर्वेश सुमन,नीलम कुमारी,आकांक्षा कुमारी,पल्लव पारस, रूपक कौशल, संतोष सुमन सहित महाविद्यालय के प्रशिक्षु अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!