दलसिंहसराय:वाणिज्य संकाय में छठा रैंक लाने वाली छात्रा कशिश को आर. बी.कालेज प्रशासन ने किया सम्मानित
दलसिंहसराय.स्थानीय आर बी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने इंटरमीडिएट में अव्वल आए मेधावी छात्रों का सम्मान पुष्पगुच्छ से कराते हुए उनका मुंह मीठा कराया.प्रोफेसर संजय झा ने कहा इस बार आर. बी. कॉलेज की छात्रा कशिश भारती ने पूरे बिहार में वाणिज्य विषय में 468अंक लाकर छठा रैंक प्राप्त करते हुए महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है.
साथ ही कला विषय की छात्रा अनामिका पोद्दार ने 456 अंक लाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया. वही दर्जनों छात्रों ने 400 से अधिक अंक लाकर महाविद्यालय का मान बढ़ाया है.उन्होंने छात्रों की इस सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया.
साथ ही आर .बी.कॉलेज में कॉमर्स संकाय को संभाल रहे उत्सव जायसवाल व डॉ. आदित्य कुमार ने भी छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में कशिश भारती, सृष्टि, रिया, तन्नु, रिया, खुशी, निधि, ओवैश , आश्का सिंह,पायल रानी,रवि रौशन, आस्था वर्णवाल आदि सम्मिलित थे.मौके पर बी. आर. बी. कालेज वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. अनिल गुप्ता,महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. विमल कुमार, डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय सहित समस्त प्राध्यापक उपस्थित थे.
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
