ईद को लेकर दलसिंहसराय शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च,अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध की जाएगी कार्रवाई
दलसिंहसराय,ईद -उल-फितर के त्योहार को शांतिमय वातावरण में सम्पन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारि विवेक कुमार शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया गया.फ्लैग मार्च थाना से शुरू होकर मेन रोड होते हुए गुदरी महावीर चौक, पेट्रोल पम्प और बड़ी दरगाह होते हुए थाना आकर समाप्त किया गया. फ्लैग मार्च काफी संख्या में पुलिस बलों एवं अनुमंडल स्तर पदाधिकारियों के द्वारा किया गया.
एसडीओ ने मीडिया से अपील किया कि अफवाह पर ध्यान न दे. ईद पर्व एवं आगामी त्योहारों को देखते हुए शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन के द्वारा कड़ा सुरक्षा का इन्तजाम किये गए हैं. अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डीएसपी के द्वारा बताया गया कि आगामी त्योहार को लेकर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किया गया है.जगह जगह पुलिस बल, मजिस्ट्रेट की पोस्टिंग की गई है.सुबह नमाज के समय बड़ी वाहन विद्यापति और आई बी रोड नही जायेगी. लोग आपसी सोहार्द में पर्व मनाए.
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
