Tuesday, March 18, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:शिक्षकेत्तर कर्मचारी विश्वविद्यालय में विभिन्न माँगो को लेकर देंगे धरना

दलसिंहसराय।आर बी कॉलेज में मंगलवार को जिला महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी संघ की बैठक हुई.अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजदेव राय ने किया.संरक्षक के रूप में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के परिक्षेत्रीय अध्यक्ष अशोक कुंवर और परिक्षेत्रीय मंत्री विनय कुमार झा,परिक्षेत्रीय सयुक्त सचिव कुमार मौजूद थे.अतिथियों का स्वागत मिथिला परम्परा के द्वारा पाग चादर और माला देकर कॉलेज के प्रभात रंजन, वीरेंद्र कुमार, मलय कुमार ने किया.

 

बैठक में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मांगों की अनदेखी पर नाराजगी जताई गई एंव विरोध में 25 मार्च से 27 मार्च तक विश्वविद्यालय मुख्यालय में त्रिदिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया.कर्मचारी के हित में न्यायालय के निर्णय को लागू करे,सेवा निर्मित कर्मियों को सेवात लाभ का अविलम्ब भुगतान किया जाय, सेवांत लाभ से अवकाश प्राप्त कर्मियों का अवेध कटोति को अविलंब वापस किया जाय सहित अन्य मांग थे.

 

वही सर्वसम्मति से तय हुआ कि समस्तीपुर से सभी कर्मचारी धरने में शामिल होंगे.
बैठक में जिला सचिव डॉ. राजेश कुमार कुमार व अमित कुमार, आर एन आर कॉलेज के अध्यक्ष मृत्युञ्जय कुमार, अमरेंद्र कुमार, सुषेण कुमार ने अपनी-अपनी इकाइयों से शत-प्रतिशत उपस्थिति की बात कही.कामणि कुमारी सिन्हा, सपना कुमारी, श्तरुधन साह, रामचन्द्र सिंह, विजय कुमार ने भी अपनी राय रखी.बैठक में जिले भर के शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल हुए.

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!