दलसिंहसराय:गर्मी में डिज्नीलैंड मेला का लुफ्त उठाए बच्चे,फीता काट कर हुआ उद्घाटन
दलसिंहसराय,शहर के रमना स्थित रामाश्रय नगर मे रविवार को डिज्नीलैंड मेला का उद्घाटन फीता काटकर वार्ड पार्षद पवन कुमार, अरुण गुप्ता , बीरेंद्र झा एवं मेला संचालक नवीन कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर आयोजक ने कहा की इस मेले में आम जनता के मनोरंजन के लिए भिन्न भिन्न प्रकार के झूला लगाए गए हैं.आयोजक नवीन कुमार ने बताया कि देशी विदेशी 20 यूरोपियन झूले हैं.बच्चों को काफी मजा आएगा.
रामनवमी और ईद के साथ गर्मी को देखते हुए यह मेला लगाया गया है.जिसमें टोरा-टोरा, ब्रेक डांस, ज्वाईट व्हील, सेलेम्बो, ड्रेगन ट्रेन,मिनी ट्रेन, धुम बाईक, मिक्की माउस, वॉल वंशी इत्यादि हैं.विशेष में दुबई थीम, लंदन ब्रिज गेट, सेल्फी प्वाइंट बनाए गए.
वही भारत के कोने- कोने से आए हैण्डलुम हैण्डीक्राफ्ट, ज्वेलरी, खिलौने, कंगन, परिधान एवं अचार,फैन्सी चप्पल, जूते, पर्स, बैग, एवं अन्य बहुत सारे घरेलु जरूरतों का सामान एक ही साथ उपलब्ध होगें. साथ ही इस मेले में मनोरंजन, खरीदारी के अलावे खान-पान की विशेष व्यवस्था भारतीय व्यंजन एवं चाईनीज फास्ट फुड के साथ भेलपुरी, पावभाजी, पॉपकाने, कोल्ड ड्रिंक, आईस्क्रीम, पेस्ट्रीज, पिज्जा इत्यादि मौजूद हैं.सुरक्षा के लिए मेला परिसर में सीसीटीवी लगाया गया.