Saturday, April 19, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:कानू-हलवाई समाज के सम्मेलन की सफलता को लेकर बैठक

दलसिंहसराय,आगामी 13 अप्रैल को पटना में कानू-हलवाई समाज के सम्मेलन की सफलता को लेकर शहर के गंज रोड स्थित मध्य विद्यालय परिसर मे भाजपा नेता गौड़ी शंकर की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित की गई.

कार्यक्रम में वशी चाचा शहादत दिवस समारोह मनाने को लेकर चर्चा की गई.जिसमें मुख्य अथिति पंचायती राज्य मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता के साथ बैठक में समारोह की रूपरेखा को लेकर चर्चा हुई.

वही समाज की एकता दिखाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों को पटना आने का आह्वान किया गया.मंत्री ने समाज के लोगों को जाति की संख्या के हिसाब से हिस्सेदारी देने की मांग की.उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना में कानू-हलवाई जाति की जनसंख्या 2.08% है.बावजूद राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलने से समाज निराश है.आबादी के हिसाब से कानू-हलवाई समाज को राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए.वक्ताओं ने कहा कि वंशी चाचा की वीरता की गौरवगाथा नेपाल तक में फैली हुई है.

वंशी चाचा ने बागमती नदी पर पुल निर्माण को लेकर बड़े सामाजिक आंदोलन का नेतृत्व किया,आत्मदाह कर बलिदान का परिचय दिया.बैठक में कौशिक कमल, डॉ अशोक कुमार,डॉ राज कुमार, डॉ ऋषि ,कुशेश्वर, इंद्रदेव साह,जगन्नाथ साह,राजकुमार साह, उमाशंकर साह ,बैजनाथ साह,हरि साह,दीपक कुमार,विकास , रंजीत कुमार, कैलाश साह,अशोक कुमार,शंभू साह समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

error: Content is protected !!