दलसिंहसराय:निजी स्कूल की शिक्षिका की स्कूल के कमरे में मिली शव,जांच में जुटी पुलिस
दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर प्रणपुरा गांव के वार्ड संख्या 16 स्थित एक निजी विद्यालय में ही स्कूल की शिक्षिका का संदिग्ध स्थिति में शव मिला.मृतका शिक्षिका की पहचान बेगूसराय जिला के मंसूरचक थाना क्षेत्र के गणपतौला गांव निवासी विनय कुमार सिन्हा की पुत्री पल्लवी कुमारी (32) के रूप में की गई है.
बताया जाता है वह संत जेवियस इंटरनेशनल स्कूल के स्थापना के समय ही स्कूल में शिक्षिका थी.लेकिन कुछ दिन स्कूल छोड़ने के बाद फिर से दो माह पहले स्कूल ज्वाइन की थी.स्कूल परिसर में एक कमरे में वह रहती थी.घटना की सूचना उस समय हुई जब सोमवार को स्कूल में बच्चे के आने के बाद कक्षा की घंटी खाली रहने पर शिक्षिका की खोज हुई तो पता चला उनका कमरा बंद है. जब कमरा का दरवाजा तोड़ कर देखा गया तो शिक्षिका पल्लवी जीमन पर बेसुध पड़ी थी.
जिसके बाद सूचना पर दलसिंहसराय पुलिस फॉरेंसिंग टीम के साथ स्कूल पहुंचकर शव को कब्जे लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए जांच में जुट गई.वही परिजन के आने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.वही विद्यालय में ही स्कूल की शिक्षिका का शव मिलना गांव में चर्चा का बिषय बना हुआ है.लोगों में तरह तरह की चर्चा हो रही है की वह जहर खा ली तो कोई कह रहा किसी मानसिक तनाव में थी.
घटना को लेकर थानाध्यक्ष मो इरशाद आलम ने बताया कि स्कूल के कमरे से शिक्षिका के बैग से कुछ जाहिली दवाई बरामद हुई है.जिसे फॉरेंसिंग टीम जब्त कर छानबीन की जा रही है.मृतका के परिजन के द्वारा लिखित आवेदन मिलाने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.