Sunday, April 20, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:सैनिकों के लिए एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन

दलसिंहसराय, शहर के बस स्टेंड स्थित एक निजी होटल में अनुमंडल प्रशासन की ओर से देर शाम सैनिकों के कल्याणार्थ एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी और श्रोता उन स्वर लहरियों में डूबते उतराते रहे। सशस्त्र सेना झंडा दिवस एवं सैनिक कल्याण कोष के सहायतार्थ सैनिक कल्याण निदेशालय, गृह विभाग, बिहार सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ प्रियंका कुमारी , एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा, सैनिक कल्याण निदेशालय गृह विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी सह पीजीआरओ राजेश कुमार, डीसीएलआर सविता कुमारी, अवर निर्वाचन अधिकारी रवि रंजन कुमार, बीडीओ राजीव कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया।

गायक ब्रजेश कुमार ने है प्रीत जहां की रीत सदा ——-, चिट्ठी आई है वतन से चिट्ठी आई है से गायन की शुरुआत की। बाद में उन्होंने किसी नजर को तेरा इंतजार आज भी है … ग़ज़ल पेश की। उनके द्वारा मुसाफिर हूं यारों, ना घर है ना ठिकाना सुनकर श्रोता वाह-वाह करने लगे। साधना झा ने मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू , हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए …. सुनाकर लोगों को राष्ट्रभक्ति का प्रति जागृत किया। उन्होंने सुनो सजना पपीहे ने और चलो सजना जहां तक घटा चले जैसे गीतों को सुना कर कार्यक्रम में जान फूंक दिया। कलाकार पवन कुमार ने राष्ट्रभक्ति गीत पर भाव नृत्य पेश कर उपस्थित श्रोता दर्शकों को मुग्ध कर दिया।

गायक अशोक कुमार ने मेरे देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो देश प्रेमियों एवं दिल का सूना सा तराना ढूंढेगा, मुझको तेरे बाद जमाना ढूंढेगा ….मोहब्बत भरे नगमे तेरे नाम का दीवाना तेरे घर को ढूंढता है …. सुनाकर समा बांध दिया.
.

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

error: Content is protected !!