दलसिंहसराय:काम पर जा रहे साइकिल सवार को एन एच 28 पर डंपर ने कुचला,हुई दर्दनाक मौत
दलसिंहसराय, थाना क्षेत्र के एन एच 28 के सरदारगंज चौक के पास काम पर जा रहे साइकिल सवार युवक को एक ट्रक वाले ने कुचल दिया.जिससे साइकिल सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के केवटा पंचायत के पिपरपाती निवासी स्व. देवकी राय के पुत्र जितेंद्र राय (28) रूप में हुई है.
बताया जाता है मृतक युवक अपने घर से प्लाई मिल में काम करने को लेकर जा रहा था. इसी दौरान डंपर ने साईकिल सवार को धक्का मारा जिससे वह डंपर के चक्के के निचे आगया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.घटना के बाद स्थानीय लोगो की भीड़ जमा हो गई.लेकिन घटना के बाद डंपर चालक डंपर छोड़ कर फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल ले गई.
जहां अस्पताल के चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.वही मृतक के जेब से मिले मोबाइल से उनके स्वजनों को जानकारी दी गई. सुचना पर अस्पताल पहुँचे स्वजनों ने बताया की वह प्लाई मिल में काम कर के गुजारा करता था आज भी वह काम करने घर से निकला था इसी दौरान यह घटना हो गई.मृतक को तीन बच्चे है.एक तीन साल का शक्ति कुमार,5 साल का कृतिमान कुमार और दो साल की शिबू कुमारी है.वही घटना के मृतक के स्वजन और पत्नी का रो रो कर बुरा हाल था.थानाध्यक्ष मो इरशाद आलम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्ट के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया है.डंपर को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
