दलसिहसराय:सिस्टम के विरोध में आँगनवाड़ी सेविकाओ ने दिया धरना
दलसिहसराय,बिहार आँगनवाडी कर्मचारी संघ के तत्त्वाधान में बाल विकास परियोजना कार्यालय पर दलसिहसराय की आँगनवाड़ी सेविका एंव सहायिका द्वारा एफ आर एस सिस्टम के विरोध में संगीता कुमारी के नेतृत्व में धरना दिया गया.
वक्ताओं ने कहा सरकार द्वारा सात साल पहले मोबाईल दिया था जो पूर्णत: खराब हो गया, पोषण ट्रेकर पर दिनों दिन काम बढ़ रहा है, पूराना मोबाईल से काम नहीं हो रहा है,जिससे सेविकाएँ प्रताड़ित हो रही है,मानदेय काटा जा रहा है.
जब तक सरकार नया मोबाईल सेट और 5000 सलाना रिचार्ज नहीं देती है तब तक सेविकाएँ मोबाइल से काम नहीं करेगी, सभी काम पंजी पर करेगी.धरना में कंचन लता,तबसूम,सीता देवी,पिंकी कुमारी, सविता कुमारी, कविता कुमारी, अमूल्या रानी, शिप्रा कुमारी, प्रियम कुमारी,निभा देवी, ललिता देवी, राम सागर साह प्रदेश मिडीया प्रभारी ने भाग लिया.
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
