Monday, March 31, 2025
Begusarai

“मटिहानी में एक करोड़ खर्च कर बनेगा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर

बेगूसराय.मटिहानी प्रखंड के मनिअप्पा ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 2 स्थित रेड क्रॉस भवन में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के नए भवन के निर्माण के साथ चहारदीवारी निर्माण किया जायेगा। इसके लिए जिला प्रशासन बेगूसराय एवं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन बरौनी के बीच रविवार को द्विपक्षीय समझौता किया गया है। जिसके द्वारा इंडियन ऑयल बरौनी सीईआ

र फंड से 9765500 की लागत से परियोजना को शुरू किया जायेगा। बताते चलें कि डीएम द्वारा कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख को पत्र लिखकर सीएसआर निधि से उक्त निर्माण कार्य कराने की बात कहीं गई थी। अब डीएम ने निर्देश पर कार्यापालक अभियंता पीएचइडी द्वारा प्राक्कलन तैयार किया गया। जिसमें रेड क्रॉस सोसाइटी मनिअप्पा में चहारदीवारी निर्माण हेतु 42,65,501 रुपया एवं हेल्प वैलनेस सेंटर के जीर्णोद्धार हेतु 55 लाख की प्राक्कलन तैयार की गई है।

ज्ञात हो कि वर्षों से रेड क्रॉस मनिअप्पा में हेल्थ वैलनेस सेंटर के जीर्णोद्धार की मांग आम लोगों द्वारा की जा रही थी। मनिअप्पा में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उक्त रेड क्रॉस भवन लगभग 15 वर्षों से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था। जिसको लेकर कई बार क्षेत्र के लोगों द्वारा जीर्णोद्धार की मांग की जा रही थी। जिला पदाधिकारी के पहल से इस क्षेत्र में लोगों में काफी हर्ष है।

जिलेवासियों हो होगा फायदा रेड क्रॉस मनिअप्पा में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर खुलने से पूरे जिले वासियों को इसका काफी लाभ होगा। खासकर आस-पास के मटिहानी प्रखंड के मनिअप्पा, सैदपुर ऐमा पंचायत, सदर प्रखंड के धबौली, लाखो पंचायत एवं नगर निगम के वार्ड नंबर 45 के लोगों को इसका काफी लाभ मिलेगा। इसके साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा सिमरिया में भी रेड क्रॉस सोसाइटी के भवन निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध करा दी गई है। सिमरिया क्षेत्र में रेड क्रॉस सोसाइटी के खुल जाने से सिमरिया मे आने वाले सभी लोगों को इसका लाभ मिलेगा। लोगों को रेड क्रॉस की सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी जो लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है। लोगों को आपदा मे राहत सुविधा के साथ साथ हेल्थ कैम्प आदि की भी सुविधा मिलेगी ।

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

error: Content is protected !!