“समस्तीपुर: उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत बीपीएससी शिक्षक की तबीयत बिगड़ी, मौत
“समस्तीपुर: कल्याणपुर.प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय हजपुरवा में कार्यरत बीपीएससी शिक्षक चंदन कुमार का अकास्मिक निधन समस्तीपुर में इलाज के दौरान हो गया।शिक्षक के निधन की खबर मिलते ही शिक्षकों में शोक व्याप्त हो गया।शुक्रवार को शिक्षक के निधन पर विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य तारकेश कुमार के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया।
मौके पर रिशु कुमार,शंभू शरण शर्मा,राम बाबू कुमार,अभिषेक कुमार,गोपाल कुमार आदि शिक्षक मौजूद थे। मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को भी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित थे। उसी क्रम में सर में दर्द होने की शिकायत हुई। इसके बाद विद्यालय से डेरा जाने के बाद तबीयत अचानक बिगड़ गई थी।