Sunday, April 20, 2025
Patna

“कार ओनर को भेजा बाइक के हेलमेट का चालान:SC के वकील ने किया विरोध

पटना.पटना में ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही सामने आई है। पुलिस ने कार मालिक को बाइक सवार का हेलमेट न पहनने का चालान भेज दिया। यह मामला तब सामने आया जब सुप्रीम कोर्ट के वकील निखिल चंद्र जायसवाल ने इस पर आपत्ति जताई।

बेउर थाना क्षेत्र की बेबी जायसवाल के नाम पंजीकृत कार (BR01HE/3838) को यह चालान जारी किया गया। 15 मार्च को उनके मोबाइल पर ई-चालान का मैसेज आया। चालान में एक मोटरसाइकिल की फोटो थी। फोटो में पीछे बैठा व्यक्ति बिना हेलमेट के था।

कार मालिक को ये चालान भेजा गया है।
परिवार के मुखिया शिवनाथ प्रसाद जायसवाल ने बताया कि चालान की तारीख के दौरान उनकी कार घर पर खड़ी थी। उनके पास कोई मोटरसाइकिल नहीं है। चालान में दिखाया गया वाहन नंबर भी उनकी कार से मेल नहीं खाता। परिवार ने यातायात पदाधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है।

ग्रीवेंस सेल करेगा मामला सॉल्व

ट्रैफिक डीएसपी 3 अजीत कुमार ने बताया कि इस तरह के जो भी मामले सामने आते हैं, उसके संशोधन के लिए पटना के ट्रैफिक एसपी कार्यालय में ग्रीवेंस सेल बना हुआ है। वह अपना आवेदन देकर वहां अपने पक्ष को रखेंगे। जांच के बाद उस मामले का संशोधन कर दिया जाएगा।

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

error: Content is protected !!