“बिहार :देश को मिले 18 महिला सैन्य अधिकारी,26वीं पासिंग आउट परेड संपन्न
गया.ओटीए में शनिवार को 26वीं पासिंग आउट परेड संपन्न हुई। इस दौरान 161 कैडेट्स ने भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में कमीशन प्राप्त किया। परेड के बाद आयोजित पीपिंग सेरेमनी में सैन्य अधिकारी का बैज लगाते हुए परिजन भावुक हो गए। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ओटीए, गया में आयोजित 26वीं पासिंग आउट परेड के दौरान ओटीए, गया ने महिला सशक्तिकरण की ओर एक कदम बढ़ाते हुए पहली बार देश को 18 महिला सैन्य अधिकारी सौंपे।
जानकारी हो कि इससे पहले ओटीए, गया में टेक्निकल इंट्री स्कीम व एससीओ के तहत सिर्फ पुरुष कैडेट्स को ही प्रशिक्षण दिया जाता था। शनिवार को आयोजित 26वें पासिंग आउट परेड के दौरान पहली बार एसएससी (टेक्निकल) पुरुष-62 से 143 अधिकारी कैडेट्स और एसएससी (टेक्निकल) महिला-33 से 18 अधिकारी कैडेट्स शामिल हुए।
कैडेट्स बनेंगे भारतीय सेना में अधिकारी शनिवार को आयोजित हुए पासिंग आउट परेड के बाद उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक 24 कैडेट्स सहित, आंध्र प्रदेश के चार, असम के दो, बिहार के चार, छत्तीसगढ़ के एक, दिल्ली के सात, गुजरात के पांच, हरियाणा के 13, हिमाचल प्रदेश के नौ, जम्मू-काश्मीर के पांच, झारखंड के एक, कर्नाटक के नौ, केरल के चार, मध्य प्रदेश के 14, महाराष्ट्र के 22, उड़ीसा के दो, पंजाब के पांच, राजस्थान के नौ, तमिलनाडु के 10, त्रिपुरा के एक, उत्तराखंड के नौ तथा पश्चिम बंगाल के एक कैडेट भारतीय सेना में अधिकारी बनें।