आरबी कालेज के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो संजय झा बने कमिशन प्रधानाचार्य,पूरे बिहार में मिला तीसरा स्थान
दलसिंहसराय : बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने गुरुवार को कमीशन प्रधानाचार्य का परीक्षा परिणाम देर शाम घोषित किया है । घोषित परीक्षा परिणाम में दलसिंहसराय आरबी कालेज के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो डा संजय झा को तीसरा स्थान मिला है । अब वह कमीशन प्रधानाचार्य होंगे ।
गौरतलब हो कि बिहार आयोग ने कमीशन प्रधानाचार्य को लेकर 173 रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार के माध्यम से परीक्षा आयोजित की थी। जिसमें प्रो संजय झा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
संजय झा के कमीशन प्रधानाचार्य होने और बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त करने को लेकर कालेज के शिक्षक डॉ. विमल कुमार, डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. सोहित राम, डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय, डॉ. अपूर्व सारस्वत, उदय शंकर विद्यार्थी, डॉ. राजकिशोर, डॉ. अनूप कुमार, डॉ . मुकेश कुमार झा,डॉ. पूर्णिमा कुमारी पोद्दार,डॉ. एस. एम. रहमानी, डॉ. जवाहरलाल, डॉ. महताब आलम खां, डॉ. अकील अहमद, डॉ. धीरज कुमार, डॉ . मिथिलेश कुमार,डॉ. श्रुति कुमारी,सोनम बाला, कर्मचारी रणजीत कुमार, मलय कुमार, प्रभात रंजन, कामणि सिन्हा, अंकित कुमार, छात्र नेता कुंदन कुमार, मो अरशद, नवनीत कुमार, विनीत कुमार, अरुण कुमार, ने उन्हे मिठाई खिलाकर बधाईं दी।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
