Friday, April 18, 2025
Patna

“बिहार :कार ने 9 को रौंदा, बच्ची समेत 4 की मौत:बाउंड्री तोड़कर घर में घुसी कार

“बिहार :छपरा में शनिवार की शाम एसएच-73 अमनौर-सोनहो‎मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार एक अनियंत्रित ‎SUV कार ने चौठारी की रस्म निभाकर घर लौट‎ रही आधा दर्जन से अधिक महिलाओं और बच्चों‎ को रौंद डाला। इस हादसे में पांच साल की ‎बच्ची समेत 4 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई,‎जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

चंद्रदीप राय के बेटे की शादी 7 मार्च को‎ हुई थी। बारात लौटने के बाद अगले दिन महिलाओं‎ की चौठारी को ले दरवाजे पर भीड़ थी। प्रत्यक्षदर्शियों के‎अनुसार,सोनहो की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही‎ एसयूवी अचानक बेकाबू हो गई। कार दरवाजे के ‎सामने रखे ईंटों के घेरे को तोड़ते हुए महिलाओं और ‎बच्चों को रौंदते हुए आगे बढ़ी और एक घर से जा‎ टकराई।

मृतकों की पहचान उपेंद्र राय की पत्नी लालमुनी देवी (44), उनकी पोती दीपिका कुमारी (5), फूलमती देवी (55) और स्वीटी कुमारी के रूप में हुई है। वहीं घायलों में उषा देवी( 40),‎अकली देवी (38),विकास कुमार(8) ‎को पहले अमनौर और परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण सभी को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

मौके पर मौजूद रामेश्वर राय ने बताया, हम दरवाजे पर ही ‎खड़े थे। महिलाएं चौठारी की रस्म कर रही थीं।‎ अचानक एक तेज रफ्तार SUV आई और सबको ‎कुचलते हुए घर से जा टकराई। जब हम भागकर ‎पहुंचे, तो हर तरफ खून ही खून था। किसी का हाथ‎ टूटा था, किसी का सिर फट गया था।

SH को किया जाम
घटना के बाद मृतकों के परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने मुख्य सड़क पर शवों को रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!