Saturday, March 1, 2025
Patna

“बिहार :लव मैरेज की महिला का शव बाथरूम में मिला, पति पर हत्या का केस

“बिहार :मुजफ्फरपुर.माड़ीपुर चित्रगुप्तपुरी मोहल्ले में, गुरुवार देर रात फंदे से लटका हुआ महिला का शव मिला है. शव अंशु प्रिया (26) का है. वह बाथरूम के रेलिंग में गमछा व दुपट्टा को जोड़कर फंदे के सहारे लटकी हुई पायी गयी. बेटी के मर जाने की खबर पाकर मनियारी थाना क्षेत्र के मधौल गांव से मां रिंकू परिजनों समेत आ गयीं. बेटी काे इस हालत में देखकर वह चीख-पुकार मचाने लगीं.

रिंकू ने दामाद अंकित कुमार व उसके भाई अनुभव पर हत्या कर शव को फंदे से लटका देने का आरोप लगाया है. अंशु ने लव मैरिज की थी. थानेदार जय प्रकाश सिंह व अपर थानेदार साकेत कुमार शार्दुल भी मौके पर पहुंचे. कमरे व बाथरूम से साक्ष्य जुटाया. एफएसएल टीम भी इस दौरान थी. बाथरूम का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा गया. इसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. पति अंकित कुमार को हिरासत में ले लिया गया है. रिंकू ने बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बेटी के पति व देवर को नामजद आरोपी बनाया है. नगर डीएसपी (वन) सीमा देवी भी पहुंच गयीं. आसपास के लोगों का बयान भी दर्ज किया है.

2019 में अंशु ने अंकित से की थी शादी
अंशु व अंकित ने 2019 में लव मैरिज की थी. उनके दो बच्चे है. पहला दो साल और दूसरा वाला बच्चा दो महीने का है. अंशु की माॅं रिंकू का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया. ससुराल के लोग उसे परेशान करते थे. अंकित शराब पीकर घर आता था. वह उसके साथ मारपीट करता था. दहेज के लिए भी अंशु प्रताड़ित की जाती थी. खाने-पीने के लिए भी वह टोकता रहता था. गर्मी के दिन में ससुराल के लोग उसे पंखा भी नहीं चलाने देते थे.

रिंकू ने साल भर में तीन अपने खो दिये
रिंकू देवी काजीमोहम्मदपुर थाने में बार-बार बेहोश हो रही थीं. तीन माह पहले उनके पति शैलेंद्र सिंह नहीं रहे. आठ माह पहले बेटी की भी मौत हो गयी थी. इस बीच दूसरी बेटी अंशु प्रिया भी चली गयी.माड़ीपुर में फांसी का फंदा लगाकर महिला की मृत्यु होने की सूचना पर पुलिस ने जांच की है. एफएसएल टीम भी थी. बाथरूम में शव फंदे से लटका हुआ था. दरवाजा तोड़ने का भी वीडियो है. आत्महत्या व हत्या दोनों बिंदुओं पर जांच हो रही है. -सीमा देवी, नगर डीएसपी वन

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!