Thursday, April 17, 2025
Patna

इन फलों की खेती में बिहार अव्वल,आलू और आम उत्पादन में बिहार पहुंचा तीसरे नंबर पर

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हरित क्रांति अब सफल परिणाम देने लगा है. बिहार में सब्जी की पैदावार लगातार बढ़ रही है. आलू और आम उत्पादन में बिहार देश भर में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है, जबकि लीची, मशरूम और मखाना उत्पादन मे बिहार नंबर वन पर बरकरार है. इसी तरह शहद, भिंडी और केला उत्पादन में भी वृद्ध हुई है. शहद उत्पादन में बिहार चौथे, भिंडी में पांचवे और केला उत्पादन में आठवें नबंर पर आ गया है. सब्जियों और फलों के उत्पादन में वृद्धि के कारण बिहार सब्जी उत्पादन में देश भर में चौथे स्थान और फलों में आठवें नंबर पर पहुंच गया है.

देश के कुल उत्पादन का आठ फीसदी आम बिहार में
बिहार में सब्जी और फल के पैदावार में हो रही बढ़ोतरी से बिहार का राष्ट्रीय हिस्सेदारी भी बढ़ रही है. बिहार आज देश को फल और सब्जी खिलाने की स्थिति में आ चुका है. देश के कुल आम का आठ फीसदी उत्पादन बिहार में हो रहा है. देश के कुल आलू का पांच प्रतिशत बिहार में उपज रहा है. देश के कुल उपज का 12% शहद, 13% भिंडी और पांच फीसदी केला बिहार में हो रहा है. अन्य फल सब्जियों को लेकर भी सरकार के स्तर पर काम क जा रहे हैं.

फल, केला और आम विकास योजना शुरू
केला व आम के विकास के लिए अलग से योजना शुरू हुई है. इसके साथ ही फलों के विकास के लिए फल विकास योजना शुरू की गयी है. इसमें 50 फीसदी अनुदान सरकार देगी. आम विकास योजना के तहत आम का सभी जिलों में क्षेत्र विस्तार होगा. आम की बागवानी की लागत पर 50 प्रतिशत अनुदान सरकार देगी, जबकि दक्षिण बिहार मे सेब, बेर और बेल के उत्पादन को बढ़ाया जायेगा.

 

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

error: Content is protected !!