“1.50 लाख का गहना लेकर बाबा फरार:पीड़िता बोली- कष्ट दूर करने के नाम पानी पिलाया,मौका देखकर गहने लेकर भागा
समस्तीपुर में गरीबी और कष्ट दूर करने के नाम पर गहने लेकर भागने का मामला सामने आया है। गांव में यज्ञ का पोस्टर चिपकाने आए दो बाबा ने घटना को अंजाम दिया है। ठगी होने के बाद पीड़ित महिला ने स्थानीय थाना में जाकर शिकायत दर्ज कराई है।
आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जिसमें महिला के घर के पास लगे सीसीटीवी में दोनों ठगों की तस्वीर कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, ठगों ने महिला को झांसा देने के बाद बहला-फुसलाकर डेढ़ लाख रुपए का जेवर लेकर फरार हो गया। घटना सोमवार के दिन जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के गोही गांव का है। जहां माला देवी (24) के साथ ठगी हुई है।
पीड़ित बोली- मुझे बाहर भेजकर गहने लेकर भाग निकला बाबा
पीड़िता पीड़ित महिला ने बताया कि मेरे घर के बाहर दो बाबा आए और बोले कि हमें यज्ञ का पोस्टर चिपकाना है ,मैंने कहा कि चिपका लीजिए तभी वो मेरे घर के अंदर आए और बोले कि प्यास लगा है पानी पिला दीजिए। मैं उन्हें लोटा में पानी पीने के लिए दी। इस दौरान दूसरे वाले ने मुझसे मेरे घर परिवार और गहना के बारे में पूछा।
मैं उन्हें सारी बातें बताई जिसके बाद वो बोले तुम्हारे ऊपर बहुत कष्ट है लो ये पानी पी लो। जब मैं पानी पी ली तो उसने कहा कि अपने सारे जेवर एक पन्नी में डाल कर रख दो और बचा हुआ पानी गांव के पोखर में फेंककर आ जाओ।
महिला आगे बताती हैं कि
मैं बहकावे में आकर पोखर में पानी फेंककर घर वापस आई तब तक वो दोनों बाबा मेरे गहने लेकर फरार हो गए। जिसके बाद मैं शोर मचाकर आसपास के लोगों को मामले की जानकारी दी और थाना में आवेदन दर्ज करवाई।
आवेदन के बाद मामले की जांच शुरू
वारिसनगर थाना अध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला ने दो लोगों के खिलाफ आवेदन दिया गया है कि उसने करीब डेढ़ लाख रूपए के गहने की ठगी कर ली है। आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। एक बाइक पर दो बाबा दिखाई पड़े हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
