“30 की उम्र में नाबालिग भतीजे संग भागी चाची,पति से कोई मतलब नहीं; 2014 में हुई थी शादी
मोतिहारी में 30 साल की चाची को 18 साल के भतीजे से प्यार हो गया। शुक्रवार को महिला 3 बच्चों को लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। होली पर जब पति घर आया तो उसे पत्नी के भागने की जानकारी मिली।
17 मार्च (सोमवार) को पति ने थाने में आवेदन देकर पत्नी और तीनों बच्चों की घर वापसी की गुहार लगाई है। मामला हरसिद्धि थाना क्षेत्र के दनही गांव का है।पीड़ित चुनमुन राम (35) ने बताया कि ‘उनकी शादी 22 अप्रैल 2014 को हरसिद्धि थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव निवासी सुदामा राम की बेटी मनीषा देवी (30) से हुई थी। शादी के बाद दोनों के तीन बच्चे हुए और परिवार सामान्य तरीके से चल रहा था।’
पत्नी बोलीं- तीनों बच्चे मेरे प्रेमी के हैं
इस मामले में पुलिस की डायल 112 सेवा ने जब मनीषा से फोन पर संपर्क किया तो उसने बताया कि, ‘तीनों बच्चे मेरे प्रेमी आकाश कुमार के हैं, न की मेरे पति के हैं, इसलिए मैं बच्चों को उन्हें किसी भी हाल में नहीं दूंगी। मैं अपने प्रेमी के साथ खुश हूं। मुझे अपने पति से कोई मतलब नहीं है।’
चुनमुन राम ने बताया कि ‘2017 में मेरे पिता की मौत हो गई थी। इसके बाद मेरे ऊपर कर्ज हो गया। इस कारण मैं ज्यादातर समय बाहर रहकर कमाने लगा था। इसी बीच पत्नी और भतीजे आकाश कुमार (18) के प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। शुरुआत में मुझे शक नहीं हुआ, क्योंकि दोनों का रिश्ता चाची-भतीजे का था।’
‘अगस्त 2024 में मैं अपने घर आया। इस दौरान मनीषा लगातार फोन पर व्यस्त रहती थी। एक दिन मैंने अपनी आंखों से दोनों को एक कमरे में देख लिया। इसके बाद मैंने मनीषा को मायके भेज दिया। फिर मैं काम करने के लिए बाहर आ गया।’उस दौरान तय किया कि होली के समय उसे वापस ले आएंगे। लेकिन होली पर जब मैं घर आया तो पता चला की मनीषा अपने प्रेमी आकाश के साथ भाग गई है। तीनों बच्चों को भी साथ ले गई है।’
पति को दी जा रही धमकी
पीड़ित चुनमुन राम ने आरोप लगाया कि ‘पत्नी और बच्चों को भगाने वाला भतीजा और उसके परिवार के लोग लगातार केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। वे लोग कह रहे हैं कि केस करके कुछ नहीं होगा, चुपचाप रहो वरना अंजाम बुरा होगा।’
हरसिद्धि थाना अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि ‘पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।’
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
