“सड़क हादसे में एटीएम गार्ड की मौत:समस्तीपुर में दो बाइक के बीच हुई टक्कर
समस्तीपुर-ताजपुर मुख्य पथ पर ताजपुर थाना क्षेत्र के जोगिया मठ चौक के पास शुक्रवार शाम 2 बाइक के बीच टक्कर हो गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंभू पट्टी गांव निवासी प्रेम कुमार सिंह के बेटे साजन कुमार के रूप में की गई है।
साजन ताजपुर में एक एटीएम पर सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात था। घटना की सूचना पर ताजपुर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
मृतक के चाचा मनोज प्रताप सिंह ने कहा कि मेरा भतीजा शुक्रवार शाम काम निपटाने के बाद बाइक से वापस घर शंभू पट्टी लौट रहा था। इसी दौरान जोगिया मठ के पास हादसा हुआ। जानकारी मिली तो परिवार के अन्य लोगों के साथ मैं मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक भतीजे की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी ताजपुर पुलिस को दी गई।
घायल की पहचान में जुटी पुलिस
हादसे में एक युवक घायल भी हुआ है। बताया जा रहा कि लोगों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक कहां का रहने वाला है, इस बात की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है।ताजपुर थाना अध्यक्ष सन्नी कुमार मौसम ने कहा कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। घायल के बारे में पता लगाया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक जब्त कर ली गई है।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
