Tuesday, March 25, 2025
BegusaraiPatna

“बेगूसराय में 3 आरओबी के निर्माण की मिली स्वीकृति: तेघड़ा, सलौना और तिलरथ में होगा काम

बेगूसराय जिले में कई ऐसे रेलवे गुमटी हैं, जहां वाहनों का दबाव अधिक है और लंबे समय तक गुमटी बंद रहने पर यात्रियों को परेशानी होती है। क्षेत्र भ्रमण में स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सामने लोगों की मांग रहती है कि गुमटी पर आरओबी का निर्माण कराया जाए।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के प्रयास से बेगूसराय जिले के 3 रेलवे गुमटी पर आरओबी निर्माण की स्वीकृति रेलवे बोर्ड से मिली है। बिहार को मिले 64 रेलवे ओवर ब्रिज में बेगूसराय जिले की 3 ओवर ब्रिज शामिल है। सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय ने बताया कि पहले चरण में बेगूसराय जिले के लिए 3 आरओबी की स्वीकृति मिली है।

14वीं रेलवे गुमटी पर वाहनों का दबाव अधिक

बताया कि बेगूसराय जिले के विकास के लिए 3 रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए बरौनी-तेघड़ा के बीच गुमटी नंबर-14, सलौना-इमली के बीच गुमटी नंबर-6 और बेगूसराय-तिलरथ के बीच गुमटी नंबर-53 को मंजूरी मिली है। बखरी बाजार से प्रखंड और अनुमंडल कार्यालय जाने के लिए गोढ़ियारी रेलवे गुमटी पार करना पड़ता है।

जाम से लोगों को बड़ी परेशानी होती है। तेघड़ा से भगवानपुर प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क में 14वीं रेलवे गुमटी पर वाहनों का दबाव अधिक है और तिलरथ गुमटी के एक तरफ स्टेशन और एक तरफ यार्ड है। ऐसे में तीनों जगह की आवश्यकता को देखते हुए रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की स्वीकृति मिली है। टेंडर के के बाद काम शुरू होगा।

यातायात की समस्या का समाधान होगा

तीनों आरओबी का निर्माण विभाग करेगा। इनके निर्माण से यातायात की समस्या का समाधान होगा और आमजन को सुविधा मिलेगी। यह लंबे समय से चली आ रही मांग थी, जिसे पूरा करने के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को बधाई दी है। गिरिराज सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र का चहुमुखी विकास हो रहा है। राज्य सरकार से मंजूरी मिलने के बाद रेलवे बोर्ड ने 64 रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण की स्वीकृति मिली है।

इससे न केवल यात्रा और परिवहन में सुगमता आएगी, बल्कि बिहार के विकास को भी गति मिलेगी। बेगूसराय में तीन रेलवे ओवर ब्रिज की स्वीकृति मिलने पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, जिला महामंत्री कुंदन भारती, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुमित सन्नी, जिला पार्षद अमित देव, तेघड़ा के राजेश कुमार गुड्डू, रामप्रवेश राय एवं मृत्युंजय कुमार वीरेश आदि ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और केंद्र सरकार का आभार जताया है।

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!