“समस्तीपुर में 2,924 शिक्षक अभ्यर्थियों को सौंपा गया नियुक्ति पत्र,DM, DEO और मेयर रहे मौजूद
समस्तीपुर.बिहार सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति की है। समस्तीपुर के पटेल मैदान में आयोजित समारोह में 2,924 शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। कार्यक्रम में डीएम रोशन कुशवाहा, डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता, मेयर अनिता राम, जिला परिषद अध्यक्ष खुशबू कुमारी और स्थानीय विधायक मौजूद रहे।डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि यह शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में सरकार की सराहनीय पहल है। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों की नियुक्ति से लोगों में विश्वास बढ़ा है।
शत-प्रतिशत साक्षरता के लिए और अधिक प्रयास की आवश्यकता
हालांकि, विभूतीपुर से सीपीआईएम विधायक अजय कुमार ने शिक्षा व्यवस्था पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि टीआरई में नई नियुक्तियों के बाद भी शिक्षकों की संख्या आवश्यकता से आधी है। प्लस टू में कई विषयों में शिक्षक नहीं हैं। कॉलेजों में भी फैकल्टी की कमी है। विधायक ने बताया कि बिहार की साक्षरता दर 11 साल में केवल 10 प्रतिशत बढ़ी है। उन्होंने केरल का उदाहरण देते हुए कहा कि शत-प्रतिशत साक्षरता के लिए और अधिक प्रयास की आवश्यकता है।