Monday, April 21, 2025
EducationSamastipur

“साइंस से टॉप 5 में समस्तीपुर के अंकित कुमार:IIT और UPSC की तैयारी पर करेंगे फोकस

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के साखमोहन गांव के अंकित कुमार ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। अंकित के पिता मोहन कुमार झा एक ग्रामीण चिकित्सक हैं और माता हीरा कुमारी हाउसवाइफ हैं।

मेधावी छात्र अंकित ने इंद्रावती उच्च विद्यालय साखमोहन से मैट्रिक में 465 अंक प्राप्त किए थे। इसके बाद उन्होंने जीडी कॉलेज बेगूसराय में दाखिला लिया और वहीं रहकर इंटर की तैयारी की। अब वे आईआईटी एडवांस और यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं।

बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक आयोजित की गई। परीक्षा में कुल 12,92,313 विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र थे। बोर्ड का कुल परिणाम 86.5% रहा। साइंस स्ट्रीम में 89.59%, कॉमर्स में 94.77% और आर्ट्स में 82.75% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। तीनों स्ट्रीम का परिणाम एक साथ घोषित किया गया

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

error: Content is protected !!