Saturday, April 19, 2025
PatnaVaishali

“गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल:होली और रमजान एक साथ, हिंदू-मुस्लिम ने गले मिलकर मनाया त्योहार

वैशाली में सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल देखने को मिली, जहां होली और रमजान के दूसरे जुमे पर हिंदू और मुस्लिम समुदायों ने आपसी भाईचारे का संदेश दिया।बकाई क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय ने जुमे की नमाज अदा की, वहीं दूसरी ओर हिंदू समुदाय होली के रंगों में सराबोर नजर आया। दोनों समुदायों ने एक-दूसरे के त्योहारों का सम्मान करते हुए आपसी सौहार्द और एकता का परिचय दिया।

चकसिकंदर पंचायत में दिखा धार्मिक सौहार्द का अनूठा नजारा

चकसिकंदर पंचायत में हिंदू-मुस्लिम एकता की झलक देखने को मिली। पूर्व मुखिया पति मुजाहिद अनवर, पूर्व मुखिया रणवीर राम और किशोर कुणाल ने आपस में अबीर-गुलाल लगाकर भाईचारे का संदेश दिया। स्थानीय लोगों ने इस क्षण को धार्मिक सद्भाव का प्रतीक बताया है।

नेताओं ने दिया एकता का संदेश

पूर्व मुखिया पति मुजाहिद अनवर ने कहा, “भारत भाईचारे का देश है। होली और रमजान दोनों हमारे त्योहार हैं। हम ईद, बकरीद, होली और महाछठ व्रत मिलजुलकर मनाते हैं।”वहीं, मुखिया रणवीर राम ने इस पल को सौभाग्यशाली क्षण बताया और कहा कि, “जुमे की नमाज के समय हिंदू समुदाय मुस्लिम भाइयों की मदद करेगा।”

सभी ने दी त्योहारों की शुभकामनाएं

इस अवसर पर मुकुल कुमार, रूपेश कुमार, मोहम्मद जावेद अख्तर, मोती खलीफा और रौशन कुमार यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली और रमजान की शुभकामनाएं दीं।इस पहल से वैशाली में धार्मिक सौहार्द और आपसी भाईचारे की मिसाल कायम हुई, जिसे पूरे जिले में सराहा जा रहा है।

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

error: Content is protected !!