Thursday, April 17, 2025
MuzaffarpurPatna

“मेले में पिटाई के बाद बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की कराई शादी:चरखी वाले झूले पर झूल रहे थे दोनों

मुजफ्फरपुर में मेले में बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। दोनों चरखी वाले झूले पर अश्लील हरकत कर रहे थे। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो दोनों को झूले से नीचे उतारा और लड़के की पिटाई कर दी। करीब 1 घंटे तक प्रेमी को ग्रामीणों ने घेरे रखा।

ग्रामीण उससे पूछताछ कर रहे थे, पर युवक कुछ साफ-साफ नहीं कह रहा था। उसके परिजन को बुलाया गया तो वे लोग आने से मना कर दिए। इस बीच युवक को थप्पड़ और लात पड़ते रहे। बाद में ग्रामीणों ने दोनों की रजामंदी से शादी करवा दी। लड़की के घर के बगल में मंदिर है, वहीं विवाह हुआ। मामला शनिवार का है, आज सुबह 8 बजे विदाई हुई।

प्रेमी कटरा थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी सुरेन्द्र महतो का बेटा विजय (25) है और प्रेमिका जजुआर थाना क्षेत्र के उफ़रौली गांव निवासी राम सकल सिंह की सबसे छोटी बेटी रंगीला (23) है। मामला जज़ुआर थाना क्षेत्र का है।

9 महीने से अफेयर चल रहा था

विजय और रंगीला के बीच 9 महीने से अफेयर चल रहा था। दोनों के घर 15 किमी की दूरी पर है। रंगीला अभी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है। रंगीला अपने घर से 50 किमी दूर कॉलेज जाती है। कॉलेज आने-जाने के दौरान उसकी विजय से दोस्ती हुई।दोनों की फोन पर बात होने लगी। एक-दूसरे से छिपकर दोनों मुलाकात किया करते थे। शनिवार को दोनों ने मेला घूमने का प्लान बनाया और ग्रामीणों ने पकड़ लिया।

ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया,मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि जजुआर थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े की शादी करवा दी गई है। अभी तक किसी पक्ष की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

error: Content is protected !!