“बेगूसराय में सड़क हादसे में 1 मौत, 2 घायल:ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचला
बेगूसराय में तेज रफ्तार बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए हैं। घटना मंझौल-गढ़पुरा सड़क पर महुआ मोर के समीप की है। मृतक की पहचान मंझौल पंचायत-3 के वार्ड नंबर-3 निवासी धनिक सदा के पुत्र बुग्गी सदा (37) के रूप में हुई है।
हादसे में छोटे सदा का पुत्र संजय सदा (30) एवं जंगली सदा का पुत्र रविन्द्र सदा (32) गंभीर रूप से घायल है। घटना के संबंध में वार्ड सदस्य सुधीर सदा ने बताया कि पल्सर बाइक पर सवार तीनों युवक रात में मंझौल बाजार से लौट रहा था। इसी दौरान महुआ मोड़ के समीप ट्रक ने ठोकर मारकर कुचल दिया। जिसमें बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
थोड़ी देर बाद मौके पर से गुजर रही पुलिस ने तीनों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही हम लोग पहुंचे। इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल बुग्गी सदा की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
संजय सदा और रविन्द्र सदा का इलाज चल रहा है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक को छह बच्चे थे, जिनके भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। मंझौल थाना की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल और आगे कार्रवाई कर रही है।