Saturday, March 22, 2025
Samastipur

“असम से समस्तीपुर आ रहा युवक लापता:चाचा के पास रहता था,नहीं मिला सुराग

समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के लखनपट्टी गांव का रहने वाला एक युवक असम से लापता हो गया है। परिवार के लोगों ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है। लापता युवक खानपुर थाना क्षेत्र के लखनपट्टी शादीपुर बथनाहा गांव के ननकी राम ने बेटे के लापता होने की जानकारी खानपुर थाने को दी है।

आवेदन में ननकी राम ने बताया है कि मेरा बेटा राधे कुमार राम बड़े भाई राजकुमार राम के साथ असम के गुवाहाटी स्थित खानापारा में रहता था। बेटा 16 मार्च को गुवाहाटी से कानपुर के लिए चला था, लेकिन अब तक यह युवक समस्तीपुर नहीं पहुंचा है, जबकि भाई राजकुमार ने कहा कि 16 मार्च की 9:00 बजे राधे यहां से निकल गया था।

वह वापस नहीं पहुंचा है। 5 दिन गुजर जाने के बावजूद राधे के नहीं पहुंचने पर परिवार के लोगों में मातम की स्थिति बनी हुई है। खानपुर थाने में आवेदन दिया है। साथी ही गायब युवक की सकुशल बरामदगी को लेकर गुहार लगाई है।

आवेदन को गुवाहाटी भेजा गया है

खानपुर थाना अध्यक्ष का बताना है कि युवक असम के गुवाहाटी से गायब हुआ है। इसलिए पीड़ित परिवार के आवेदन को आगे की कार्रवाई के लिए गुवाहाटी भेजा जाएगा।

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!