“दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या:वैशाली में पति और ससुराल वालों ने गला दबाकर मारा
वैशाली में एक नवविवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका रूपा कुमारी की शादी अप्रैल 2025 में मधुरापुर गांव निवासी प्रशांत कुमार से हुई थी। महज दो महीने में ही उसकी जिंदगी खत्म कर दी गई।
मायके वालों ने लगाए ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप
मृतका के भाई संतोष कुमार ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उनकी बहन को प्रताड़ित कर रहे थे। रूपा ने कई बार अपने मायके वालों को इसकी शिकायत भी की थी। बीती रात ससुराल वालों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन बिदुपुर थाना क्षेत्र स्थित मधुरापुर गांव पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया है।बिदुपुर थाना प्रभारी आजाद कुणाल ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मृतका के परिजनों से आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्र में सनसनी, न्याय की मांग
पटना जिले के पुनपुन गांव की रहने वाली 24 वर्षीय रूपा की इस तरह हत्या से क्षेत्र में आक्रोश और सनसनी फैल गई है। परिजनों ने दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाने का दावा कर रही है।