दलसिंहसराय:आम के पेड़ से फंदे से झूलता मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में सनसनी
दलसिंहसराय:विद्यापतिनगर। थान क्षेत्र के हरपुर बोचहा पंचायत अंतर्गत सुनसान इलाका चतरा रेलवे गुमटी के समीप वृहस्पतिवार की। सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव आम के पेड़ के फंदे से झूलता हुआ मिला है, शव मिलने की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष फिरोज आलम के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है। शव को देखने के बाद ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आधेर की हत्या कर यहां शव को लटका मिला गया है।
हत्या या आत्महत्या इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। उधर शव को देखने के लिए घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है। मृतक की उम्र 50-55 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस के द्वारा एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है। पुलिस स्थानीय लोगों द्वारा शव के सिनाबंग का प्रयास कर रही है।