Wednesday, March 5, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर में 7 करोड़ रुपए की लागत से मुगलचक-बहादुरचक के बीच पुल निर्माण होगा,10 KM कम हो जाएगी दुरी

समस्तीपुर में मुगलचक और बहादुरचक गांव के बीच मोहिउद्दीन नगर से गुजरने वाली बाया नदी पर पुल निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई है।करीब 7 करोड़ रुपय खर्च होने का अनुमान है। पुल नहीं होने के कारण नदी पार करने के लिए लोग चचरी पुल का निर्माण करते हैं। वहीं बरसात में चचरी पुल टूटकर ध्वस्त हो जाता है। बाढ़ के बाद लोग आपसी सहयोग कर चचरी पुल का निर्माण करते हैं।

पुल बनने से दशहरा करीमनगर, मोहिउद्दीन नगर दक्षिण, मोहिउद्दीन नगर उत्तर पंचायत के साथ ही आधा दर्जन से अधिक पंचायत के करीब 50 हजार से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा। इस इलाके के लोग पुल पारकर बहादुरपुर होते हुए सीधा पटोरी अनुमंडल पहुंच सकेंगे, जिससे करीब उन्हें 10 किलोमीटर की दूरी घट जाएगी। पहले लोगों को मोहिउद्दीन नगर होते हुए पटोरी जाना होता था, जिससे उन्हें करीब 10 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी होती थी।

ग्रामीण अजय कुमार यादव बताते हैं कि…

मेरी उम्र 40 वर्ष हो चुकी है। पिछले 40 सालों हमलोग चचरी पुल के सहारे ही आना-जाना करते हैं। उनके दादा बताते थे कि पहले यहां नाव चलता था। बाद में लोगों ने चचरी पुल का निर्माण शुरू किया, लेकिन बाढ़ आने पर चचरी पुल ध्वस्त हो जाता है। मुगलचक और बहादुरचक के लोग आपसी सहयोग से हर साल बाढ़ के बाद चचरी पुल का निर्माण करते हैं, जिसमें करीब 1 लाख से अधिक रुपए खर्च भी होता है। अब इस नदी पर पुल बनाने की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। इलाके में हर्ष का माहौल है।

गांव की रेखा देवी बताती है कि पुल नहीं रहने के कारण इस इलाके के लोगों को काफी परेशानी होती है। खासकर जब नदी में पानी आता है और चचरी पुल ध्वस्त हो जाता है तो मुगल चौक और बहादुरचक दोनों इलाके के लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। नदी पार कर आना-जाना मुश्किल हो जाता है।बहादुर चक, राजा जान, नंदिनी, पटोरी, दशहरा, करीमनगर, मोहिउद्दीन नगर दक्षिणी, मोहिउद्दीन नगर उत्तर, शिवै सिंहपुर समेत मोहिउद्दीन नगर और पटोरी प्रखंड के दर्जन भर से अधिक गांव के लोगों को लाभ मिलेगा।

निविदा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुरू होगा निर्माण

विधायक प्रतिनिधि रविश कुमार सिंह का कहना है कि लंबे समय से इस इलाके के लोग चचरी पुल के सहारे आवागमन करते हैं। मुगल चक से बहादुर तक पुल निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए राशि का आवंटन भी हो गया है। जल्द ही पूरी निर्माण शुरू होने की उम्मीद है। पटोरी के अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार पांडे ने बताया कि पुल निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति मिली है निर्माण स्थल पर मिट्टी का जांच कराया गया था निविदा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!