Sunday, April 20, 2025
Indian RailwaysPatna

चेकिंग अभियान में 95 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा, 39240 रुपये का जुर्माना वसूल गया

सोनपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रौशन कुमार के निर्देश पर एक महत्वपूर्ण टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। कुर्सेला से थानबिहपुर के मध्य बस द्वारा टिकट चेकिंग अभियान संचालित किया गया, जिसमें 95 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया और उनसे कुल 39240 रुपये का किराया और जुर्माना वसूल किया गया।

इस अभियान को वाणिज्य निरीक्षक श्री चुन चुन कुमार, मुख्य टिकट निरीक्षक राम बालक यादव, नवगछिया स्क्वायड के सभी टिकट निरीक्षक और आरपीएफ का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ। नवगाछिया खंड के अंतर्गत थाना बिहपुर स्टेशन पर कई गाड़ियों में टिकट चेकिंग की गई, जिनमें 15714 कटिहार-पटना इंटरसिटी, 13163 हाटे बाजारे एक्सप्रेस और 63307 कटिहार-समस्तीपुर सवारी गाड़ी शामिल थीं।

इसके अलावा, कुर्सेला स्टेशन पर भी कई गाड़ियों में टिकट चेकिंग की गई, जिनमें 28181 टाटानगर कटिहार एक्सप्रेस, 63304 समस्तीपुर-कटिहार सवारी गाड़ी और 63303 कटिहार समस्तीपुर सवारी गाड़ी शामिल थीं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!