“दुकान में चोरी करने वाले 3 गिरफ्तार:दो दिन पहले बाइक सवारों ने की थी लूटपाट,हथियार और कारतूस भी बरामद
समस्तीपुर में किराना दुकान में लूटपाट की घटना हुई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है। विभूतिपुर थाना क्षेत्र के डैता पोखर के पास 22 मार्च की रात 9:30 बजे वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल, दो खोखा कारतूस और लूट में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। लूट की राशि में से 11,830 रुपए भी बरामद किए गए हैं।
तीनों अपराधियों ने पहले भी चोरी की थी
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के उत्तरी वार्ड नंबर 2 निवासी करण राय, नागमणि कुमार और बिरजू कुमार के रूप में हुई है। तीनों आरोपी पहले भी कई चोरी की वारदातों में शामिल रह चुके हैं।
रोसरा एसडीपीओ सोनम कुमारी ने बताया कि दुकानदार राजीव कुमार की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि पुलिस पहले से ही इन अपराधियों की तलाश कर रही थी।”
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
