“बिहार में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए खुलेंगे 100 चार्जिंग स्टेशन
पटना.शहर में बढ़ते ई-रिक्शा और फोर व्हीलर की संख्या को देखते हुए पटना जिला के विभिन्न इलाकों में करीब 100 चार्जिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। बोरिंग रोड, पाटलिपुत्र गोलंबर, राजेन्द्र नगर, बिहटा, मसौढ़ी, नौबतपुर, पटना नगर निगम, दानापुर सहित विभिन्न प्रखंडों में स्टेशन खोलने के लिए विभाग के द्वारा एनओसी दिया जाएगा। निजी क्षेत्र में स्टेशन बनाने वाले लोगों को परिवहन विभाग की तरफ से 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक का राशि अनुदान में मिलेगा। पटना में करीब 20 हजार से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या हो गई है।
50 हजार से 10 लाख तक मिलेगा अनुदान
बिहार में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। परिवहन विभाग ने निर्णय लिया है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर 10 से 15 किलोमीटर की दूरी पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। साथ ही शहर के विभिन्न मार्गों, पेट्रोल पंपों, बस टर्मिनल, बस डिपो, स्कूल-कॉलेज आदि जगहों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। वर्तमान में राज्य के विभिन्न पेट्रोल पंप और अन्य जगहों पर 360 से अधिक इलेक्ट्रिक चार्जिंग की सुविधा है। करीब 640 जगहों पर एजेंसी चार्जिंग स्टेशन खुलेगा।
सरकारी भवनों में लगेगा चार्जिंग स्टेशन : बिहार के सभी सरकारी भवनों में चार्जिंग स्टेशन की सुविधा मिलेगी। इसको लेकर नीति का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। निजी जगहों पर चार्जिंग स्टेशन शुरू करना चाहता है, तो उसके लिए भी नियमावली तैयार है।