Saturday, February 22, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर:यात्री बस की ठोकर से महिला की मौत, समस्तीपुर -दरभंगा मुख्य सड़क जाम

समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र स्थित सदर अनुमंडल कार्यालय के समीप गुरुवार शाम यात्री बस की ठोकर से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतका की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मूसापुर वार्ड 28 निवासी संजय साह की 42 वर्षीय पत्नी फुल कुमारी देवी के रूप में बताई गई है. शुक्रवार सुबह घटना से आक्रोशित परिजनों ने नगर भवन के सामने ओवरब्रिज के पास समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

वे सरकारी मुआवजे की मांग कर रहे थे. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे ट्रैफिक थानाध्यक्ष सुनील कांत और नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने सड़क जाम कर रहे लोगों से वार्ता की. पुलिस पदाधिकारियों के आश्वासन बाद सड़क जाम समाप्त कराया. इस दौरान करीब आधा घंटा तक यातायात प्रभावित रहा. ओवरब्रिज के समीप समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. खासकर परीक्षा केंद्र जा रहे मैट्रिक के परीक्षार्थियों को काफी कठिनाई हुई. सड़क जाम कर रहे लोगों ने वाहन चालक और कई राहगीरों के साथ नोकझोंक भी की.

फुटपाथ दुकान संचालित करती थी फूल कुमारी
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मूसापुर वार्ड 28 निवासी संजय साह और उनकी पत्नी फूल कुमारी देवी शहर के पटेल मैदान स्टेडियम के समीप फुटपाथ पर चाय नाश्ते की अस्थायी दुकान संचालित करते थे. मृतका के पति ने बताया कि हर दिन के तरह गुरुवार शाम करीब साढे छह बजे दुकान बंद कर फुल कुमारी के साथ पैदल घर लौट रहा था. इस दौरान ओवरब्रिज के पास एक मिनी यात्री बस के चालक ने अपने वाहन को अचानक कचहरी की ओर मोड दिया. इस क्रम में यात्री बस के ठोकर से फुल कुमारी देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. आनन- फानन में सदर अस्पताल ले गए.

जहां स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना के बाद सूचना पर दलबल के साथ पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. शुक्रवार सुबह सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस ने परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया. मृतक के परिजन सदर अस्पताल में शव वाहन पर शव लेकर निकले और रास्ते में ओवरब्रिज के पास शव रोककर सड़क जाम कर दिया. ट्रैफिक थानाध्यक्ष सुनीलकांत ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त यात्री बस को जब्त कर लिया है. घटना के संबंध में मृतका के पति ने शिकायत दर्ज कराई है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
परिवार पर टूटा विपत्ति की पहाड़
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मूसापुर वार्ड 28 निवासी संजय साह और उनकी पत्नी फूल कुमारी देवी शहर में फुटपाथ पर चाय नाश्ते दुकान लगातार परिवार का भरण पोषण करती थी. उनके दो छोटे पुत्र और एक पुत्री है. सड़क दुर्घटना में फूल कुमारी की मौत के बाद परिवार पर विपत्ति की पहाड़ टूट गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!