Saturday, February 22, 2025
New To IndiaPatnaSamastipur

महाकुंभ में हजारों मौत का जिम्मेदार कौन:नेता प्रतिपक्ष बोले- सरकार की ओर से कोई व्यवस्था नहीं है,गरीबों की जान जा रही

पटना.नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में मौतों पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि ‘महाकुंभ को लेकर सरकार की ओर से पूरी व्यवस्था चौपट है। कोई व्यवस्था सरकार की ओर से ठीक ढंग से नहीं कराई जा रही है। दुख सिर्फ इस बात का है कि महाकुंभ में लगातार गरीबों की मौत हो रही है।स्टेशन से लेकर घाट तक हजारों लोगों की मौत अब तक हो गई है। पूरा देश और बिहार जानना चाहता कि इन मौतों का जिम्मेदार कौन है। सरकार सिर्फ अपने PR में लगी हुई है। VVIP के लिए ही सिर्फ अच्छा इंतजाम है, बाकी आम श्रद्धालुओं के लिए कोई भी इंतजाम सरकार की ओर से नहीं किए गए हैं।’

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात भगदड़ से 18 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में 14 महिलाएं और 3 बच्चे हैं। इनमें बिहार के 9 लोग हैं। वहीं 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों को लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल (LNJP) में भर्ती कराया गया है।

लालू प्रसाद का नाम लेकर सिर्फ मार्केटिंग करते हैं

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा था कि लालू यादव लाशों पर राजनीति कर रहे हैं। इसका पलटवार करते हुए तेजस्वी ने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है। भगदड़ हुई है, बिहार के लोगों ने अपनी जान गंवाई है। किसी न किसी को इसकी जिम्मेदारी तो लेनी होगी।विजय सिन्हा को यह बताना चाहिए कि भगदड़ में मारे गए लोगों के लिए उन्होंने दुख जताया या नहीं। सच्चाई यह है कि हर मामले में लालू जी का नाम लेने की आदत हो गई है। ये लोग लालू जी को गाली नहीं देंगे तो इनका मार्केटिंग मजबूत कैसे होगा। टीवी पर आना है तो लालू जी को गाली दिए बिना काम नहीं चलने वाला है।

तेजस्वी बोले नीतीश और पीएम मोदी के मुलाकात का फायदा नहीं

सीएम नीतीश आज दिल्ली रवाना हुए हैं, जहां उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हो सकती है। इस पर उन्होंने कहा कि नीतीश जी कभी भी बिहार के लिए केंद्र सरकार के पास नहीं जाते हैं। उन्होंने कभी बिहार में उद्योग की मांग नहीं की ताकि लोगों को रोजगार मिले, चीनी मिल शुरू करने की मांग नहीं की। इस दौरान तेजस्वी ने व्ंयग्य करते हुए कहा कि पहले थाली खींचते थे, अब पैर छूने के लिए जाते हैं।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!