“जलापूर्ति ठप:विद्यापतिनगर में 4 दिनों से जल संकट, 10 हजार लोगों को नहीं मिल रहा पानी
विद्यापतिनगर.प्रखंड कार्यालय के पास स्थित जल मीनार से चार दिनों से जलापूर्ति ठप है। पंप और मोटर खराब होने के कारण करीब 10 हजार की आबादी वाले इस क्षेत्र में पानी की भारी किल्लत हो गई है। साहिट पंचायत के राजा चौक, बाजिदपुर बाजार, साहिट, कष्टहारा, वृन्दावन, विद्यापतिधाम समेत आसपास के इलाकों में जल संकट गहराया हुआ है।
शनिवार सुबह से ही जलापूर्ति बंद है। अलग-अलग मोहल्लों में रहने वाले लोगों को पीएचईडी की ओर से टंकी से जलापूर्ति की जाती है। प्रखंड मुख्यालय के पास लगी पानी की टंकी से साहिट पंचायत के राजा चौक, बाजिदपुर बाजार, साहिट, कष्टहारा, वृन्दावन, विद्यापतिधाम समेत आसपास के क्षेत्र के 10 हजार से अधिक लोगों को पानी की आपूर्ति होती है। मुख्यालय में स्थित पंप व मोटर शनिवार को ही खराब हो गया था। पीएचईडी के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण पेयजल व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है। पीने के पानी को लेकर समस्या उत्पन्न हो रही है। विद्यापतिनगर मोहल्ला निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि जलापूर्ति नहीं होने से पानी की समस्या का सामना करना पड़ा रहा है। कई बार समस्या को लेकर विभाग को अवगत करा दिया गया पर अभी तक नलों में पानी नहीं आया।
ग्रामीणों का बताना हैं कि मोटर पंप वर्षो पुराना है। मोटर पंप कई बार खराब हो चुका है। मोटर खराब होने के कारण पिछले चार दिनों से ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति ठप है। विभागीय अधिकारियों को अब तक कई बार इस समस्या की जानकारी दी जा चुकी है। यदि नया पंप एवं मोटर लगा दी जाये तो जलापूर्ति की समस्या नहीं होगी। लोगों को जरूरत के लिए पानी जुटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। चार दिन गुजर गए, पानी का पता नहीं है।
^मोटर व पंप को सही कराने का प्रयास किया जा रहा है। एक दो दिनों में मोटर व पंप को सही कराकर जलापूर्ति बहाल की जाएगी। – सुशांत कुमार शर्मा, जेई, पीएचईडी, विद्यापतिनगर