Tuesday, February 25, 2025
dharamDalsinghsaraiSamastipur

विद्यापतिधाम से निकली भोलेनाथ की भव्य बारात झांकी,शिव भक्तों का उत्साह चरम पर,भोलेनाथ की जयकारा..

विद्यापतिधाम मंदिर :विद्यापतिनगर। भक्त व भगवान की मिलन स्थलों के रूप में विख्यात विद्यापतिधाम में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय शिव विवाह महोत्सव के पहले दिन मंगलवार को शिव भक्तों कै द्वारा शिव बारात की भव्य एवं आकर्षक झांकी निकाली गई। इस अवसर पर कलाकारों के द्वारा देवाधिदेव महादेव के साथ देवताओं, ऋषि-मुनियों एवं भूत, प्रेत , यमराज आदि के प्रतिरूप को आकर्षक ढंग से तैयार किया गया था, जिसे देख लोग अचंभित हो रहे थे। मंदिर परिसर से निकल कर बारात झांकी मलकलीपुर, मिर्जापुर, मधैयपुर, केवटा, सरदारगंज, दलसिहसराय पगड़ा, बसढिया आदि एक दर्जन से अधिक पंचायतों से होते हुए आसपास के गांवों की आंचलिक यात्रा के बाद विवाह स्थल पर पहुंचेगी। बारात झांकी में बैंड बाजे के साथ श्रद्धालुओं के द्वारा हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। वहीं रथ पर सवार दूल्हे के वेश में भगवान भोलेनाथ, ब्रह्मा, विष्णु, घोड़ा, भालू, बैल, बसहा, नदी, भूत-पिसाच आदि अलौकिक चित्रण पेश कर रहे थे।

 

बारात में रथ पर सवार भगवान भोलेनाथ के प्रतिरुप में राम चौरसिया, ब्रह्मा के रूप में निराला पंडित, विष्णु के वेश में अंकित गिरि, मल्लिका अर्जुन के रूप में लूटन साह, नारद, नन्दी, कुबेर, इंद्र के वेश में लोगों के समक्ष मनमोहक छंटा पेश कर रहे थे। इस अवसर पर महिलाओं की टोली ने जगह-जगह शिव विवाह गीत गाकर कर मनमोहक झांकी का स्वागत करती दिखी। बारात देखने लोगों की भीड़ जुटी रही। सुरक्षा के मद्देनजर शिव बारात के साथ थानाध्यक्ष फिरोज आलम, अख्तर अंसारी सहित पुलिस बल के जबान साथ साथ चल रहे थे। इससे पूर्व भगवान भोलेनाथ व अन्य बारातियों ने विद्यापति ध्यान मंदिर की परिक्रमा की। आयोजन समिति से जुड़े पूर्व मुखिया गणेश गिरीं ‘कवि’, चतुरानंद गिरि आदि ने बताया कि बारात आगमन के पश्चात बुधवार को शिव विवाह मंडप में वैदिक रीति- रिवाजों और धार्मिक अनुष्ठान के बीच शिव-पार्वती विवाह संपन्न होगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस अवसर पर भारी संख्या में शिवभक्त मौजूद थे।

 

अन्नपूर्णा कर्पूरी महादेव मंदिर से आज निकलेगी शिव की बारात

प्रखंड अंतर्गत मऊ बाजार के अखाड़ा घाट स्थित श्रीअन्नपूर्णा कर्पूरी महादेव मंदिर में आयोजित शिव विवाह महोत्सव को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। बुधवार को भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात झांकी निकाली जाएगी। झांकी को भव्य एवं आकर्षक रूप देने में एक सप्ताह से मंदिर समिति से जुड़े लोग लगे हुए हैं।

 

आयोजन समिति के सदस्य चन्द्र किशोर सोनी, अमर साह, चंदन साह आदि ने बताया कि बारात झांकी बुधवार को मंदिर परिसर से निकल कर मऊ बाजार, शेरपुर, विद्यापतिनगर, साहिट वृंदावन, मिर्जापुर गंज, गोपालपुर आदि के रास्ते मंदिर पहुंचेगी, जहां रात्रि में विवाह महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। वहीं अन्य शिवालयों में भी शिवरात्रि को लेकर तैयारी की जा रही है। जगह-जगह मंदिरों की विशेष साफ-सफाई एवं साज-सज्जा का काम पूरा कर लिया गया है।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!