“समस्तीपुर:ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, छात्रा की मौत:दोस्त के साथ जा रही थी इंटर एग्जाम देने,आगजनी
समस्तीपुर शहर के आजाद चौक के पास इंटर की परीक्षा देने जा रही दो छात्राओं को बालू लदे एक ट्रक ने कुचल दिया। घटना में एक छात्रा की मौत हो गई, जब कि दूसरी की स्थिति गंभीर है। मृतक छात्रा की पहचान करपुरीग्राम थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी सुरेंद्र शाह की बेटी नेहा कुमारी के रूप में की गई है। जख्मी इसी गांव की सुजाता कुमारी और रंजीत कुमार है। रंजीत बाइक चला रहा था।
मृतक के नाना मुंशीलाल शाह ने बताया कि मेरी नतनी नेहा अपनी एक सहेली सुजाता के साथ रंजीत कुमार के साथ बाइक से गर्ल्स हाई स्कूल में इंटर की परीक्षा देने दूसरी पाली में जा रही थी। इसी दौरान आजाद चौक के पास बालू लदे एक ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी। जिससे तीनों दुर्घटनाग्रस्त हो गए।
तीनों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां नेहा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। उसे पीएमसीएच लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिवार के लोग नेहा का शव लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों ने आगजनी कर समस्तीपुर-ताजपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया।
जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाद में जब मामले की जानकारी नगर और मुफस्सिल पुलिस को हुई तो जाम हटाने की कोशिश की पर लोगों ने पुलिस का विरोध किया। एक पुलिस पदाधिकारी के साथ धक्का-मुक्की भी की गई। बाद में किसी तरह सड़क जाम हटा।
मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने कहा कि सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई थी। विरोध में लोगों ने सड़क जाम किया था, लोगों को समझा बूझाकर सड़क जाम समाप्त कर दिया गया है। शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।