Wednesday, April 2, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में दो लड़कों की मौत: बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार बाईक में गई जान

समस्तीपुर जिले के वारिसनगर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लड़कों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। माधोपुर चौक के पास तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर बिजली के खंभे से टकरा गई।मृतक युवकों की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के किशनपुर वार्ड 11 निवासी राजकुमार राय के 22 वर्षीय पुत्र सरोज कुमार और प्रमोद राय के 21 वर्षीय पुत्र श्याम कुमार के रूप में हुई है। घायल लड़कों का इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है।

तीनों लड़के निजी काम से जा रहे थे समस्तीपुर

घटना के समय तीनों लड़के अपने निजी कार्य से समस्तीपुर जा रहे थे। तेज गति के कारण बाइक बेकाबू होकर बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।

वारिसनगर थाना अध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि पुलिस को सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई। मृतकों के परिजनों ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर जब वे मौके पर पहुंचे, तब तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!