“समस्तीपुर में 13 दुधारू पशुओं से लदी ट्रक पकड़ी:पशु तस्करी का खुलासा कर तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
समस्तीपुर जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पशु तस्करी के मामले का खुलासा किया है। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग पर स्थित सिंधिया पेट्रोल पंप के पास से गश्ती के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध ट्रक को रोका। ट्रक में 3 गाय और 10 भैंसें लदी हुई थीं, जिन्हें सिवान से कोलकाता ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने ट्रक से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी और ट्रक चालक अजय तिवारी सिवान जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव का रहने वाला है। अन्य दो आरोपियों में गोपालगंज जिले के बरौली थाना के कल हजारी टोला निवासी आशुतोष यादव और सिवान के बड़हरिया थाना के बालापुर वार्ड-6 के निवासी पंकज कुमार शामिल हैं।
पुलिस ने ट्रक से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा के अनुसार, सभी पशुओं और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। जिम्मेनामा के आधार पर बरहेता गांव के दिलीप यादव को पशुओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर मामले की गहन जांच कर रही है और पशु तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।