आज का मौसम :IMD ने जारी किया इन 15 जिलों में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट, देखे डिटेल
आज का मौसम :: बिहार में मौसम ने एक बड़ा मोड़ लिया है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में आज खराब मौसम की संभावना जताई जा रही है. विशेष रूप से 15 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज आंधी और मूसलधार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, साथ ही तापमान में बढ़ोतरी जारी रहने की संभावना भी जताई गई है.
तापमान में वृद्धि की आशंका
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले दो से तीन दिनों में राज्य में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद तापमान में गिरावट भी हो सकती है. आज पूरे बिहार में गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है. इस दौरान लोगों को बारिश से बचने के लिए सावधान रहने की हिदायत दी गई है.
पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा
IMD के अनुसार, 2 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय होगा, जो बिहार पर भी हल्का प्रभाव डालेगा. पिछले दिनों सक्रिय रहे पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय परिसंचरण अब कमजोर होते जा रहे हैं, जिससे मौसम में परिवर्तन हो रहा है.
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
आज (28 फरवरी) बिहार के कई हिस्सों में भारी बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका जिलों में मध्यम वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही, इन जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, सुपौल, अररिया, किशनगंज और भागलपुर में हल्की बारिश की संभावना है.
तापमान का हाल
राज्य में अधिकतम तापमान 28°C से 32°C के बीच रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 14°C से 18°C के बीच रह सकता है. 27 फरवरी को राज्य में हल्का उतार-चढ़ाव देखा गया, जहां मधुबनी में अधिकतम तापमान 30.6°C दर्ज किया गया. वहीं, मोतिहारी में न्यूनतम तापमान 10.5°C तक गिरा। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और किसी जरूरी काम के बिना घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है.