Wednesday, March 5, 2025
Patna

“युवक ट्रैक पर लेटा,100 किमी स्पीड में गुजरी ट्रेन,फॉलोअर बढ़ाने के लिए जान की बाजी लगा दी

मुजफ्फरपुर.सोशल मीडिया पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए एक युवक ने अपनी जान की बाजी लगा दी। वह 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड में गुजर रही हाई स्पीड ट्रेन के नीचे रेल ट्रैक पर सो गया। हालांकि, पूरी ट्रेन उसके ऊपर से गुजर जाने के बाद भी वह सुरक्षित रहा। इस दौरान उसका एक दोस्त इसका वीडियो बनाता रहा। वीडियो को युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर िदया। बताया जाता है कि रील्स बनाने वाला युवक मुजफ्फरपुर का है।

 

 

उसका नाम पिंकेश बताया जा रहा है। जो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है, उस पर किंग ऑफ बिहार लिखा है। इधर, युवक द्वारा वीडियो डाले जाने के बाद एक यात्री ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे व आरपीएफ को शिकायत की। िजसके बाद आरपीएफ सोनपुर कंट्रोल रूम से मुजफ्फरपुर आरपीएफ को जांच करने का निर्देश दिया गया।

 

जांच के बाद मुजफ्फरपुर आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने मुख्यालय को शुक्रवार को रिपोर्ट भेजी। इसमें कहा कि यह वीडियो मुजफ्फरपुर क्षेत्र का नहीं है। यहां से गुजरने वाली सभी लाइनें डबलिंग हैं। जबकि वीडियो में सिंगल लाइन दिख रही है। वीडियो दो दिन पुराना है। हालांकि, सीतामढ़ी रेलखं़ड सिंगल लाइन ही है।

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!