सेवा निवृत्त हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की विदाई एंव नए बी ई ओ का किया गया स्वागत
दलसिंहसराय,प्रखंड संसाधन केंद्र दलसिंहसराय में सेवा निवृत्त हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नागेंद्र कुमार को अंग वस्त्र , पाग चादर से सम्मानित कर विदा किया गया और नए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्र को मिथिला के परंपरा के अनुरूप पाग चादर माला से स्वागत किया गया.
इस अवसर पर सभा को बी आर पी डॉ अंजनी कुमार द्विवेदी,प्रधानाध्यापक कुमारी विभा, सुनील कुमार सिंह, राजीव कुमार चौधरी, राजीव कुमार साह, अरविंद कुमार झा , लेखा पाल चंदन श्रीवास्तव ने संबोधित किया तथा मंच संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल मंत्री रामानुराग झा ने किया.सभी ने निवर्तमान पदाधिकारी के कार्यकाल की सराहना की एवं आनेवाले पदाधिकारी का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए विभाग के हर कार्य मे प्रखंड के सभी विद्यालयों से भरपूर सहयोग की बात कही.
नव पदस्थापित बी ई ओ ने सहयोग की अपेक्षा की एवं उन्होंने विभागीय कुछ कार्य जैसे अपार आई डी निर्माण , डी बी टी करेक्शन आदि पर भी चर्चा किया एवं इसे अविलंब पूरा करने का निर्देश भी दिया.इस अवसर पर बी पी एम विशाल कुमार भारती, बी आर पी मध्याह्न भोजन योजना मनोज कुमार मुन्ना, बी आर पी राम पुकार पंडित, डेटा इंट्री आपरेटर अजय कुमार चौधरी, दीपक कुमार एवं प्रखंड के सभी संकुल संचालक एवं समन्वयक उपस्थित थे.