Sunday, February 2, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर जंक्शन पर लेट लतीफी की समस्या खत्म,6 किलोमीटर बाईपास रेल लाइन का निर्माण

समस्तीपुर जंक्शन पर ट्रेनों की भीड़ और लेट लतीफी की समस्या को नियंत्रित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने मुक्तापुर से करपुरीग्राम तक 6 किलोमीटर लंबी बाईपास रेल लाइन बनाने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस परियोजना के लिए रेलवे के निर्माण विभाग ने सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया है और अब प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

बताया गया है कि योजना के अनुसार चलता है, तो इस परियोजना को अगले महीने के बजट में शामिल किया जा सकता है। बाईपास रेल लाइन के निर्माण से समस्तीपुर-दरभंगा और समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड की आउटर सिग्नलों पर घंटों तक ट्रेनों के रुकने की समस्या का समाधान हो जाएगा। इस बाईपास का मुख्य उपयोग मालगाड़ियों के संचालन के लिए किया जाएगा।

जिससे समस्तीपुर जंक्शन पर रेल ट्रैक जाम की समस्या समाप्त होगी और यात्री ट्रेनों का समय पर परिचालन सुनिश्चित किया जा सकेगा।रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मुजफ्फरपुर से आने वाली मालगाड़ियाँ, जिन्हें दरभंगा या जयनगर की ओर जाना है, उन्हें करपुरीग्राम से ही मुक्तापुर के लिए मोड़ दिया जाएगा। इसी प्रकार, जयनगर और दरभंगा से मुजफ्फरपुर की ओर जाने वाली मालगाड़ियाँ भी मुक्तापुर में करपुरीग्राम की ओर मोड़ दी जाएंगी।

इससे समस्तीपुर जंक्शन पर रेल लाइन जाम की समस्या समाप्त होगी और अन्य ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वर्तमान में इन मालगाड़ियों को दोनों दिशाओं में जाने के लिए पहले समस्तीपुर जंक्शन पर आना पड़ता है।

बूढ़ी गंडक नदी पर नया पुल

इस बाईपास रेल लाइन के निर्माण के तहत शहर के धर्मपुर के पास बूढ़ी गंडक नदी पर एक नया रेल पुल भी बनाया जाएगा। साथ ही, इस रेलवे लाइन को बन रहे एक्सप्रेस वे से बचाकर साइड के रास्ते से करपुरीग्राम स्टेशन तक ले जाया जाएगा। सर्वेक्षण के दौरान इस बात का ध्यान रखा गया कि आबादी वाले क्षेत्रों से रेलवे लाइन को दूर रखा जाए। यह लाइन धरमपुर, चकनूर, दादपुर, दुधपुरा और शंभू पट्टी होते हुए करपुरीग्राम पहुंचेगी।रेल निर्माण विभाग के डिप्टी चीफ इंजीनियर आर.के. गुप्ता ने बताया कि बाईपास निर्माण को लेकर सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है और अब इस पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है। रिपोर्ट तैयार होने के बाद इसे मुख्यालय भेजा जाएगा।

बता दें कि इस बाईपास रेल लाइन के निर्माण से समस्तीपुर जंक्शन पर ट्रेनों की लेट लतीफी की समस्या में काफी कमी आएगी और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इस बाईपास लाइन का मुख्य उद्देश्य मालगाड़ियों के परिचालन को सुगम बनाना है।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!