“समस्तीपुर में पुराना लोहा पुल को किया जाएगा ध्वस्त: लचका घाट पर बनेगा एक और पुल, 44 करोड़ की लागत से..
समस्तीपुर शहर के बीचो-बीच से गुजरने वाली बूढी गंडक नदी पर एक और पुल के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। कैबिनेट में इसके लिए 44 करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान कर दी है। इस पुल के निर्माण के लिए बूढी गंडक नदी पर बने पुराने लोहे के पुल को ध्वस्त किया जाएगा। नया पुल उसी स्थान पर बनाया जाएगा। गत 13 जनवरी को प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रस्तावित पुल स्थल का निरीक्षण भी किया था। स्कूल के बन जाने से समस्तीपुर और दरभंगा को जोड़ने के लिए शहर के बीचो-बीच से दो पल हो जाएंगे जिससे एक पुल का उपयोग प पुल के रूप में किया जाएगा जबकि दूसरे पुल का उपयोग डाउन पुल के रूप में होगा। जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बतलाया कि अगले 15 से 20 दिनों में इस पुल पर कार्य शुरू किया जाएगा ।
जाम की समस्या होगी दूर
समस्तीपुर दरभंगा मुख्य पथ पर एक ही पुल होने के कारण इस पुल हमेशा जाम लगा रहता है कभी-कभी तो जाम की समस्या इतना विकराल हो जाता है कि ओवर ब्रिज तक वाहनों की लंबी कतार लग जाती है वही मुख बाजार और बाईपास जाने वाली सड़क भी अस्त व्यस्त हो जाती है। बताया गया की स्कूल के निर्माण के साथ ही जाम ना लगे इसके लिए पुल के दोनों और गोलंबर का निर्माण कराया जाएगा। जिससे शहर अथवा मुक्तापुर दोनों और जाम की समस्या विकराल नहीं होगी।
लोगों ने जताई खुशी
बूढी गंडक नदी पर एक और पुल की स्वीकृति मिलने पर जदयू की पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी ने इसके लिए नीतीश कुमार के साथ ही यहां की जनता को भी बधाई दी है और कहा है की प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया था और उन्होंने भरोसा दिलाया था कि जाम की समस्या को दूर करने के लिए एक और पुल का निर्माण कराया जाएगा जिस पर वह खड़ा उतरे हैं कैबिनेट को पुल की मंजूरी मिल गई है। वारिसनगर के हांसा निवासी राहगीर मोहम्मद वसीम राजा ने कहा कि बूढी गंडक नदी पर एक और पुल की स्वीकृति बहुत बड़ी बात है हमेशा इस रास्ते हम लोगों को जाम में फंसना पड़ता है दूसरा पुल बनने से राहगीरों को काफी सुविधा मिलेगी। लोग समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे।
कारोबारी को भी मिलेगा लाभ
बूढी गंडक नदी पर दूसरा पुल निर्माण से कारोबारी को भी लाभ मिलेगा। चुकी बाजार समिति बूढी गंडक नदी के पार है जिससे बाजार के कारोबारी बाजार समिति में कारोबार के लिए जाते हैं तो उन्हें जाम के कारण भी परेशानी का सामना करना पड़ता है अगर एक और पुल का निर्माण हो जाता है तो कारोबारी को बाजार समिति जाना आसान हो जाएगा जिससे कारोबार बढ़ेगा।
क्या बोलें DM
DM रोशन कुशवाहा ने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बूढी गंडक नदी पर जाम से मुक्ति के लिए एक और पुल का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने स्थल का निरीक्षण भी किया था और कैबिनेट से भी इसकी मंजूरी प्रदान हो गई है। अगले 15 से 20 दिनों के अंदर डीपीआर तैयार कर निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।