Sunday, February 9, 2025
MuzaffarpurPatna

“गंडक में मिली 4 दिन से लापता एमआर की लाश,हत्या के बाद लाश फेंकने की आशंका

मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के चंदवारा घाट के पास बूढ़ी गंडक नदी में एमआर की लाश मिली है। मौके पर जुटी भीड़ ने सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए skmch भेज दिया।

परिजनों ने हत्या कर शव को नदी में फेंकने की आशंका जताई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर घटना की जांच कर रही है। मृतक की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर निवासी राहुल राज (38) के रूप में हुई है। मृतक के एक बेटा और एक बेटी है। 10 साल पहले उसकी शादी हुई थी। पिछले 4 दिनों से लापता था।

4 फरवरी को घर से निकले थे

मृतक के मामा अरुण कुमार सिंह ने कहा कि 4 तारीख की रात 9.38 मिनट घर निकले थे। किसी व्यक्ति ने उन्हें बुलाया था। उसके बाद वे घर वापस नहीं आए। 5 तारीख को अहियापुर थाना की पुलिस को सूचना दी।किसी प्रकार का विवाद नहीं था। शव के पास एक पर्स मिला है। मोबाइल नहीं था। घर से बोलकर निकले थे कि अखाड़ाघाट चौक से आ रहे है।Dsp-2 विनता सिन्हा ने बताया 5 तारीख को अहियापुर थाना में राहुल राज के लापता होने की सूचना मिली थी। उनके परिवार ने बताया था कि 4 जनवरी की रात को घर से ऐसे ही निकल गए थे। उसके अगले दिन घर नहीं आए तो fir दर्ज करवाई गई थी।

पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। fir में किसी व्यक्ति का नाम दर्ज नहीं करवाया था, लेकिन बाद में परिवार के लोगों ने बताया कि किसी व्यक्ति से रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद था। पुलिस ने उस बिंदू पर जांच शुरू कर दी थी।

इस दौरान आज चंदवारा पुल के समीप पानी में उपलाता हुआ शव मिला। परिवार के लोगों ने पहचान कर ली है। जांच में अभी तक स्पष्ट हुआ है कि बाएं हाथ, गले और पेट पर जख्म है। इससे प्रतीत हो रहा है कि उनकी हत्या कर शव पानी में फेंका गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने बाद ही मौत के सही कारण पता चलेगा। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!